हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में टॉप कर रचा इतिहास,देखे पूरी टॉपर की लिस्ट एवं उनके नंबर- Bihar Aur Bihari
Bihar Board Matric Result 2020:
पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपर छात्र ही बना है | हिमांशु राज ने 481 नंबर यानि 96.2 फीसदी प्राप्त हुए और उन्हें टॉपर घोषित किया गया हैं | हिमांशु रोहतास के जनता हाईस्कूल के छात्र है और उनके पिता एक सब्जी विक्रेता है और कभी कभी हिमांशु भी उनके काम में हाथ बटाता था | हिमांशु बड़ा होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है और वे एक बहुत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते है | वहीं श्री कृष्ण हाईस्कूल जितवारपुर, जिला -समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने दूसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया तो वहीँ श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली हाई स्कूल, आरा के शुभम कुमार,दाउदनगर के रणवीर कुमार जो पटेल हाईस्कूल औरंगाबाद में पढ़ते थे और बालिका हाई स्कूल अरवल की जुली कुमारी ने तीसरा स्थान पर अपना दबदबा बनाये रखा |
दुर्गेश कुमार को 480 अंक यानि 96 फीसदी मिले हैं। वहीँ वहीँ तीसरे स्थान पे शुभम,रणवीर और जुली को 478 अंक यानी 95.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए है | लड़कियों में जुली कुमारी ने टॉप किया है |
जब आप टॉपर बनने का सपना देखते हैं, तो हर मिनट का प्रयास गिना जाता है |हिमांशु राज ने आज बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में टॉप करके अपने सपनो को साकार कर लिया है | कहते है ना "तुम अपने मंजिल की तरफ बढ़ो, सफलता तुम्हारे पीछे झक मार के आएगी "| आज हिमांशु राज ने अपने कठिन प्रयासों से अपने माता पिता का नाम रौशन किया है |
अगर हम बिहार बोर्ड के रिजल्ट के फीसद पर बात करे तो इस साल यह सफल का प्रतिशत 80.59 फीसदी रहा। अगर हम पिछले साल से इस साल के रिजल्ट की तुलना करे तो इस वर्ष सफल होने की फीसद हल्का घटा है। इसके पहले बीते तीन सालों तक इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई थी |
इस बार भी बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट अच्छा आया है | मैं निचे टॉप 10 की लिस्ट दे रहा आप वहां जाकर देख सकते है |
हम इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है |
इस वर्ष करीब 15.29 लाख परीक्षत्रियो ने परीक्षा दिया था जिसमे से पास और फेल और लंबित रिजल्ट की जानकारी निचे है | कुल सफल छात्र एवं छात्राये की संख्या लगभग 12 लाख के पास है वहीँ कुल असफल की संख्या 2.89 लाख है | कुल छात्र की सफल होने की संख्या 6.13 लाख के करीब है तो वहीँ कुल सफल छात्राये की संख्या 5.90 लाख है |
अगर हम पिछले साल की बात करे यानि 2019 तो Bihar Board 10th Result 2019 में दसवीं के छात्र सावन राज भारती ने टॉप किया है उन्हे 486 अंक मिले थे |
इसी तरह दूसरी टॉपर रोनित राज बना था | इन्हे 481 अंक मिले थे | वहीं तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज कायम थी इन्होंने भी 486 अंक प्राप्त किए थे | आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा में में टॉप करने पहले तीनो छात्र बिहार के जमुई में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय से पढ़े थे | सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर फैक्ट्री भी कहा जाता है कियुँकि पिछले साल यहाँ से टॉप 10 में 18 छात्र और छात्रायें थी | लेकिन इस वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय का पर्दशन सही नहीं रहा |
अगर आपको अपने रिजल्ट देखने में कोई परेशानी हो रही है तो आप BSEB <स्पेस>रॉल नंबर <स्पेस>DOB लिखकर हमें 7004404389 पर व्हाट्सप्प या मैसेज कर सकते है आपको अपनी रिजल्ट sms की माध्यम से भेजी जाएगी |
sabash himanshu raj aur dusre toppers ko bhi
ReplyDelete