आज नहीं आएगी बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े |
बिहार बोर्ड रिजल्ट, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020
क्यों हो रही देरी-
पिछले साल की बात करे तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अन्य दूसरे स्टेट के बोर्ड रिजल्ट से पहले अपना रिजल्ट प्रकाशित कर एक नया कृतिमान स्थापित किया था | लेकिन इस बार देशव्यापी लॉक-डाउन की वजह से Bihar Board Matric 2020 की कॉपी चेक करने में देरी हुई है | बिहार बोर्ड ने 5 मार्च 2020 से परीक्षात्रियो की कॉपी की जांच शुरू कर दी थी लेकिन लॉक-डाउन की वजह से इसे बीच में ही रोकना पड़ा था लेकिन 6 मई 2020 से फिर से कॉपियों की जांच शुरू हुई | अन्य बोर्ड की बात करे तो अभी भी बहुत सारे स्टेट ने 10वीं की परीक्षा नहीं ली है अगर बिहार बोर्ड जल्द रिजल्ट प्रकशित करता है तो फिर से वह दूसरे स्टेट के बोर्ड के तुलना सबसे पहले रिजल्ट प्रकाशित करने वाला राज्य बिहार होगा |
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020, बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट, बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट डेट 2020, बिहार बोर्ड 10 रिजल्ट
कब तक आएगा रिजल्ट-
वर्ष 2019 -2020 में लगभग 15 लाख परीक्षात्रियो ने परीक्षा दिया था | यह परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB ) की Bihar Board Matric Result 2020 को लेकर आखिरी तैयारी कर रहा है | वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से टॉपरों की रि-वैरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया गया है | इस सप्ताह कभी भी आ सकती है रिजल्ट | बोर्ड इस समय विद्यार्थियों के मार्क्स को फाइनलाइज़ करने में जुटा हुआ है | बोर्ड की वेबसाइट फिलहाल नहीं खुल रही है कियुँकि मार्क्स अपलोड का काम चल रहा है |
bseb 10th result 2020, bseb matric result 2020
पिछले साल यानि वर्ष 2019 में 6 अप्रैल को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया गया था | 80.73 सफलता का प्रतिशत रहा था | वर्ष 2018 की तुलना में पिछले वर्ष का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था | 2019 में करीब 12 प्रतिशत बच्चे ज्यादा पास हुए थे | पिछले साल की बोर्ड टॉपर सावन राज भारती था जो सिमुतला आवासीय विद्यालय का छात्र था |
Thanks for update
ReplyDelete