अब आप नहीं देख सकते भारत में YouTube पे हाई क़्वालिटी वीडियो -यह है वजह
अगर आपको जानकारी न हो तो बता दे की अब आप यूट्यूब पर HD वीडियो नहीं देख पाएंगे | आज हम बात करेंगे ऐसा क्या कर दिया हमलोगो ने की youtube वालो ने 720p HD और 1080p HD वीडियो क़्वालिटी का ऑप्शन हटा दिया | अगर हटाया भी तो कब से फिर से हाई क़्वालिटी पर वीडियो देख पाएंगे |
अभी आपको 144p, 240p , 360p,480p का ऑप्शन देखने को मिलता है लेकिन 720p और 1080p क़्वालिटी पर वीडियो देखने नहीं मिलता है| खाश कर यह ऑप्शन इंडिया से इसलिए हटाया गया क्यूंकि इस समय कोरोना वायरस की वजह से पुरे देश में लॉक-डाउन है और लॉक-डाउन की वजह से सारी ऑफिसेस,काम सब बंद है, लोगो के पास बहुत समय थे यूट्यूब पर बिताने के लिए और आपको पता होगा यूट्यूब के करोड़ो यूजर है इंडिया में, और वो पहले के अपेक्षा अधिक वीडियो देख रहे थे इस वजह से यूट्यूब के सर्वर पर अधिक लोड आ रहा था और इंटरनेट की भी भारी मात्रा में खपत हो रही थी | सर्वर के ट्रैफिक को कम करने के लिए यूट्यूब ने इंडिया से 720p और 1080p क़्वालिटी की ऑप्शन हटा दिया है | यह ऑप्शन सिर्फ एंड्राइड मोबाइल और IOS मोबाइल से हटाया गया है |
अभी कैसे देख सकते है हाई क़्वालिटी में वीडियो -
अगर आप अपने मोबाइल पर 720p या 1080p पर वीडियो देखना चाहते है तो आप यूट्यूब ऍप के जरिये नहीं देख पाएंगे आपको देखने के लिए क्रोम ब्राउज़र या कोई अन्य ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में कर के यूट्यूब वीडियो HD में देख सकते है | नहीं तो आप निचे दिए गए तरीको से भी देख सकते है |
1. पर्सनल कंप्यूटर यानी लैपटॉप,डेस्कटॉप का उपयोग कर सकते है |
2. आप सिंगापूर या अन्य कोई देश के VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ) से कनेक्ट करके देख सकते है
3. आप कोई थर्ड पार्टी यूट्यूब वीडियो ऍप के द्वारा भी देख सकते है|
4. आप यूट्यूब के इनबिल्ट डौन्लोडेर से hd में वीडियो डाउनलोड कर के देख सकते है |
कब से फिर से हाई क़्वालिटी पर वीडियो देख पाएंगे-
आपको पता होगा ही लॉक-डाउन 5.0 और अनलॉक 1.0 के गाइडलाइन्स के बारे में | हमारे भारत में सभी चीज़े धीरे धीरे सामान्य हो रही है | हालाँकि कोरोना की केसेस थम नहीं रही लेकिन फिर भी भारत सरकार कुछ अहम् कदम उठा रही है | जब हमारी लाइफ पटरी पे फिर से दौड़ने लगेगी, सभी चीज़े पहले जैसी हो जाएगी, सभी अपने अपने काम में ब्यस्त हो जायेंगे तो इंटरनेट पर ट्रैफिक भी कम जाएगी | तब यूट्यूब पर फिर से आप HD वीडियो देख पाएंगे |
Post a Comment